ग्वालियर के न्यू विवेक नगर में आधी रात कार सवार बदमाशों ने उत्पात मचा दिया। एक बस संचालक के घर के बाहर आकर गालियां दीं और दो बसों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात की है। बस संचालक ने बदमाशों की सिर्फ कार देख पाए, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य कोई भी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे भी खंगाले हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाटीपुर के न्यू विवेक नगर मेला ग्राउंड के पीछे रहने वाले राघवेन्द्र सिंह तोमर पुत्र कप्तान सिंह तोमर बस संचालक हैं। उनकी बसें क्रमांक UP83 T-4153 व MP06 P-0439 दरवाजे पर खड़ी थीं। आधी रात हुंडई वरना और I-20 कार से कुछ युवक आए और उनकी बसों के पास रूक गए। कुछ देर बाद दोनों कार से तीन युवक उतरे और बसों के कांच तोड़ना शुरू कर दिया।
बसों की तोड़फोड़ की आवाज सुनते ही जब वह और उनके परिजन घर से बाहर आए तो तोड़फोड़ कर रहे बदमाश अपनी-अपनी कारों में सवार होकर वहां से भाग निकले। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी हुई है घटनाएं
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बदमाशों ने वाहनों की तोड़फोड़ की है, लेकिन बदामश पकड़े नहीं गए है। इससे पहले झांसी रोड इलाके में बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद पुलिस कप्तान को खुद सड़कों पर उतरकर गश्त की मॉनीटरिंग की थी। जिसके बाद इस तरह की घटनाएं रूक गई थीं। एक बार फिर यह घटना हुई है। बस संचालक का कहना है कि बसों को लेकर उनका किसी से विवाद भी नहीं है।
पुलिस का कहना
इस मामले में थाना प्रभारी थाटीपुर आरवीएस विमल का कहना है कि बस संचालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। CCTV कैमरे भी आसपास के खंगाले जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.