• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Number Of Patients Of Chest Infection Increased By 30 Percent, Experts Said Protect Against Cold

मौसम में आया परिवर्तन:चेस्ट इंफेक्शन के मरीजों की संख्या 30 फीसदी तक बढ़ी, विशेषज्ञ बोले-सर्दी से करें बचाव

ग्वालियर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रात में अधिक सर्दी और दिन में सर्दी कम रहने के चलते चेस्ट इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन दिनों अस्पताल में आने वाले मरीजों में से 30 फीसदी मरीज चेस्ट इंफेक्शन के हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में सेहत का खास ध्यान रखें।

सर्दी से बचाव रखने के साथ-साथ दिन में भी गर्म कपड़े पहनने साथ कान और सिर ढक कर रखें। तरल पदार्थों का उपयोग करते रहें। वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन डॉ. उज्जवल शर्मा ने बताया कि तापमान में परिवर्तन के कारण एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है,जिसके कारण बार-बार जुकाम, खांसी के चलते चेस्ट में इंफेक्शन हो जाता है।

साथ ही मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। इसलिए इस मौसम में सर्दी से बचाव रखें। जीआरएमसी के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप प्रजापति का कहना है कि इन दिनों सर्दी जुकाम के साथ चेस्ट इंफेक्शन के मरीज अधिक आ रहे हैं।

जांच कराने पर सीवियर निमोनिया आया

फूलबाग निवासी राम निवास को जुकाम, खांसी की परेशानी हुई। कुछ दिन बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जब उनकी जांच कराई गई तो चेस्ट में इंफेक्शन होने के साथ सीवियर निमोनिया पाया गया। तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज कराया तथा ऑक्सीजन भी देनी पड़ी। अब वह पूरी तरह ठीक हैं।

सांस लेने में हो रही थी परेशानी

मुरार निवासी 65 वर्षीय सरोज देवी को सुबह जल्दी उठकर टहलने की आदत है। वह सुबह 4 बजे टहलने जाती हैं जिसके कारण उन्हें सर्दी लग गई। इसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के साथ सीने में दर्द और बुखार आने लगा। काेरोना की जांच कराई तो वह निगेटिव आई। चेस्ट सीटी कराने पर चेस्ट इंफेक्शन के साथ सीवियर निमोनिया होने की पुष्टि हुई। उन्हें आईसीयू करने के साथ वेंटीलेटर तक लगाना पड़ा। अब वह पूरी तरह ठीक हैं।

खबरें और भी हैं...