ग्वालियर में एक बार फिर अवैध हथियार के साथ युवकों का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। VIDEO में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने हाथ में अवैध हथियार लेकर फोटो-VIDEO शूट करा रहा है। यही VIDEO सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया है। जैसे ही वायरल VIDEO पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आया पुलिस ने तत्काल VIDEO में दिखने वाले दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तीन युवकों का VIDEO सामने आया था। एक मिनट के इस VIDEO में तीन युवक दिख रहे हैं। जो कट्टे को तरह-तरह से उपयोग कर उसके साथ फोटो-VIDEO शूट करवा रहे हैं। कुछ देर बाद यही VIDEO उनमें से किसी एक साथी ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर दिया। फेसबुक पर VIDEO अपलोड होने के बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायारल हुआ है। कुछ ही मिनटांे में यह पुलिस अफसरों तक पहुंच गया। ऐसे समय जब पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लगी है और शहर में भी धारा 144 लागू है। ऐसे में यह अवैध हथियार चमकाना अपने आम में काफी गंभीर साबित हो रहा था। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तत्काल VIDEO को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू की। फेसबुक आईडी और आईपी एड्रेस से बिना देर किए पुलिस मुरार के बंशीपुरा में आरोपियों के घर तक पहुंच गई। यहां दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं उनका एक युवक अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना
क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि अवैध हथियार के साथ कुछ युवकों का VIDEO सामने आया है VIDEO के आधार पर दो युवकों हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक युवक फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.