पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जैन मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज के सानिध्य में जैन समाज द्वारा आगामी 22 से 27 फरवरी तक होने जा रहे पंचकल्याणक महोत्सव के लिए भगवान के माता पिता बनने वाले पात्रों का सम्मान किया गया। वहीं माता की गोद भराई का आयोजन नया बाजार जैन मंदिर में किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रांरभ 5 सौभाग्यवती महिलाओं ने चौक पूर कर किया। वहीं सभी महिलाओं ने भगवान के माता-पिता का तिलक कर माता की मेवा व श्रीफल से गोद भरी। इस अवसर महिलाओं ने पारंपरिक बधाई गीत गाए एवं नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश जैन ने किया। इस अवसर पर मंदिर कमेठी के सचिव प्रशांत जैन सिंघई, विमल जैन, राकेश मोदी, एन सी जैन, अभय चौधरी आदि मौजूद थे।
आचार्यश्री को ग्वालियर आगमन का आमंत्रण देने प्रतिनिधिमंडल रवाना
आचार्यश्री विद्यासागर महाराज को ग्वालियर के लिए आमंत्रण देने के लिए ग्वालियर के 72 जैन मंदिरों की सकल जैन महापंचायत ग्वालियर का प्रतिनिधिमंडल महापंचायत के अध्यक्ष पारस जैन के नेतृत्व में नेमावर तीर्थ के लिए जैन छात्रावास से बस के द्वारा रवाना हुआ। जिसमें शहर के विभिन्न मंदिरों एवं सकल जैन महापंचायत के पदाधिकारी शामिल थे।
जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल की बस को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, आर डी जैन एडवोकेट, कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन, प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया
पुण्य के जागरण से होते हैं तपस्वियों के दर्शन : मुनिश्री विहर्ष सागर
जब पुण्य का जागरण होता है तभी संतों और त्यागी तपस्वियों के दर्शन करने का अवसर मिलता है। भगवान महावीर के दिए गए जीवन जीने के सू़त्रों को अपने जीवन में आत्मसात कर लो तो तुम्हें मोक्ष मिले या न मिले, लेकिन मोक्ष का मार्ग अवश्य प्रशस्त होगा। यह बात राष्ट्रसंत मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज ने शुक्रवार को सिकंदर कम्पू स्थित जैन मंदिर में प्रवचन के दौरान कही।
मुनिश्री ने कहा कि जो व्यक्ति अहिंसामय जीवन जीता है वही धर्म के मार्ग पर अग्रसर होता है। हिंसात्मक प्रवृति का व्यक्ति तो धार्मिक नहीं हो सकता है। धर्म वही श्रेष्ठ होता है जो अहिंसा से ओतप्रोेत हो। मुनिश्री ने कहा कि यदि भगवान को पाना चाहते हो तो सब कुछ छोड़ना होगा और स्वयं भगवान बनने के लिए भगवान को भी छोड़ना होगा ।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.