टारगेट डॉक्टर या कोई और?:डॉक्टर ने किसी पर शंका नहीं जताई, उलझन में ग्वालियर पुलिस

ग्वालियर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में होम्योपैथी डॉक्टर को गोली मारने के मामले में पुलिस उलझन में है। डॉक्टर ने भी किसी पर शंका नहीं जताई है और ना ही ऐसी किसी दुश्मनी का खुलासा किया है कि हमलावर उसे गोली मार दें। इससे पुलिस का मानना है कि बदमाश किसी और को टारगेट करने आए थे, लेकिन गलतफहमी में डॉक्टर पर हमला कर गए।

पुलिस अब CCTV खंगाल रही है। मल्टी की गैलरी में लगे CCTV कैमरों में दो बदमाशों के चेहरे कैद हुए हैं। पुलिस ने फुटेज अपने हाथ में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों के टारगेट पर कोई और था। डॉक्टर सिर्फ कन्फ्यूजन का शिकार हुआ है।

डॉ. राजेश गुप्ता जिन पर हमला किया गय
डॉ. राजेश गुप्ता जिन पर हमला किया गय

जानिए, क्या है पूरा मामला?
शहर के गोविंदपुरी रोड सिल्वर इस्टेट के फ्लैट नंबर 803 में रहने वाले होम्योपैथी डॉक्टर राजेश गुप्ता पर मंगलवार रात दो बदमाशों ने फायर कर दिया। गोली उनके हाथ को छूकर निकल गई। डॉ. गुप्ता के अनुसार वे रात को खाना खाकर टीवी देख रहे थे कि तभी उनके घर की डोर बेल बजी। उन्होंने दरवाजा खोला तो दो युवक जबरदस्ती घर में घुसने की कोशिश करने लगे। उन्होंने अपनी पूरी ताकत के साथ दोनों को घर में घुसने से रोका और गेट पर ही संघर्ष करने लगे। दोनों युवकों ने डॉ. गुप्ता के साथ हाथापाई की।

इस दौरान ही एक युवक ने पिस्टल निकाली और डॉ. गुप्ता की तरफ फायर कर दिया। डॉक्टर ने बचाव में फायर करने वाले युवक का हाथ पकड़ लिया और गोली डॉ. गुप्ता के हाथ की अंगुली को छूते हुए निकल गई। गोली चलने से सोसायटी में शोर-शराबा हो गया, जिससे घबराकर दोनों युवक भाग गए। घटना के बाद घायल डॉ. गुप्ता ने पुलिस को कॉल किया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि वे दोनों में से किसी भी युवक को नहीं पहचानते थे न ही उनकी किसी से पुरानी अदावत है और न ही हाल में उनका किसी से झगड़ा हुआ है।

CCTV फुटेज से बदमाशों की तलाश
डॉक्टर पर गोली चलाने वालों की पहचान के लिए पुलिस ने हाउसिंग सोसायटी के साथ ही मैन डोर पर लगे CCTV कैमरों को खंगलना शुरू कर दिया है, क्योंकि पुलिस का मानना है कि बदमाश डॉक्टर को निशाना बनाने नहीं आए थे, इसलिए पुलिस ने आस-पास के साथ ही अन्य मंजिलों पर रहने वालों की जानकारी एकत्रित कर उनसे जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।

पुलिस का मानना है कि बदमाश नौसीखिए थे, क्योंकि जो गोली डॉक्टर को लगी है वह 315 बोर की है और बदमाशों जिस तरह डॉक्टर से भिडे और गोली मारी वह नौसिखिए का काम हो सकता है, क्योंकि हार्ड कोर बदमाश डॉक्टर को बगैर मौका दिए ही गोली मार देते।

पुलिस का कहना है
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि बदमाशों का पता लगाने के लिए CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ फुटेज मिले हैं, लेकिन वह साफ नहीं है। बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच के साथ ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।