ग्वालियर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक VIDEO ने पुलिस अफसरों की नींद उड़ा दी है। एक शादी समारोह में पंगत पर भोज के बीच तीन युवक राइफल लेकर आए और पंगत के चारों तरफ घूमने। उन्होंने दनादन गोलियां चलाना शुरू कर दिया। युवकों ने 8 से 10 गोलियां चलाईं। फायर होते ही लोग सहम गए। घटनाक्रम शहर के थाटीपुर एरिया का बताया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने से पहले आप इस पोल में हिस्सा ले सकते हैं...
पुलिस ने VIDEO के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है कि VIDEO से गोलियां चलाने वालों की पहचान करेंगे और किसी को नहीं छोड़ेंगे। पर पहले यह तय हो जाए कि यह VIDEO कितना पुराना है और कहां का है। उसमें दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर सोमवार को एक VIDEO सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि, कोई शादी समारोह चल रहा है। यहां रात के समय टेबल-कुर्सी पर पंगत का खाना चल रहा है। लोग खाना खा रहे थे कि वहां तीन से चार युवक हाथों में राइफल लेकर आते हैं। पहले एक युवक गोली चलाता है। उसके बाद दूसरा युवक फिर तीसरा युवक। इसके बाद कुछ अन्य युवक उनसे राइफल लेते हैं और गोलियां चलाने लगते हैं। वहां बैठे लोग दहशत में आ जाते हैं।
हर्ष फायर पर है बैन
किसी भी शादी समारोह और कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध है। खुलेआम भीड़ के बीच फायरिंग करने से गंभीर हादसा हो सकता है। यह गोली किसी भी पाइप से टकराकर किसी को भी लग सकती है। हर साल हर्ष फायर में कई जान जाती हैं। पूरे प्रदेश में हर्ष फायरिंग के सबसे ज्यादा मामले ग्वालियर-चंबल अंचल के 8 जिलों विशेषकर भिंड, मुरैना और ग्वालियर में आते हैं। हर साल 15 से 20 लोग हर्ष फायरिंग में घायल होते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.