रिटायर फौजी से नौकरी के नाम पर ठगी:ठग ने HDFC बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख हड़पे

ग्वालियर9 दिन पहले
  • क्राइम ब्रांच ने ठगों की तलाश शुरू की

ग्वालियर के डबरा में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी के साथ HDFC बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत रिटायर फौजी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है पुलिस ने फौजी की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड फौजी को ठगने वालों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
यह है पूरा मामला
डबरा के विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले रिटायर फौजी किशोरी लाल ओझा के मोबाइल पर 23 नवंबर 2022 को एक फोन आया था जिसमें उससे नौकरी के संबंध में बात करने की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन उस दिन किशोरीलाल किसी कारणवश बिजी थे इसलिए किसी केशव सिंह भदोरिया ने दूसरे दिन फिर उन्हें फोन लगाया। इस बीच उन्हें बताया गया कि डबरा की HDFC बैंक में उन्हें बतौर गार्ड की नौकरी अच्छी तनख्वाह पर मिल सकती है। इसके लिए जॉब naukri.com नामक वेबसाइट पर संपर्क करने के लिए भी कहा गया। यहां संपर्क करने पर रिटायर्ड फौजी से केशव सिंह भदौरिया ने किसी श्रवण कुमार के खाते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। किशोरीलाल ओझा ने 3 दिन के भीतर ही 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे और पैसे मांगे गए तब उन्होंने 7 हजार रुपए और भेज दिए। ठगों ने यह पैसे रिफंडएबल कह कर लिए थे। 2 महीने बाद वापसी का भी झांसा दिया था, लेकिन पैसे लेने के बाद ठगों के मोबाइल बंद हो गए। तब रिटायर फौजी को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। कई दिनों तक हाथ पैर मारने के बाद जब रिटायर्ड फौजी को अपने पैसे डूबते लगे तब उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से ग्वालियर में मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया है। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर कराए गए हैं उसकी भी पड़ताल शुरू कर दी गई है।
रिटायर्ड फौजी ने बताया
रिटायर्ड फौजी किशोरीलाल ने बताया कि 23 नवंबर को उसके फोन पर एक नंबर से एक अनजान ठग द्वारा फोन पर बताया था कि HDFC में उसकी नौकरी झांसा दिया था। उस ठग की बातों में आकर मैंने उसके बताए अकाउंट में 3 लाख 7 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे।
पुलिस का कहना
क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि डबरा में रहने वाले रिटायर्ड फौजी ने शिकायत कर बताया है कि उसे एचडीएफसी बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा देकर शाखा द्वारा 3 लाख रुपये ठग लिए हैं फौजी की शिकायत पर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।