ग्वालियर के शुक्लहारी में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात दो बदमाश रेत भरने जा रहे ट्रक चालक पर कट्टा अड़ाकर 15 हजार रुपए नकद, मोबाइल लूट ले गए। बदमाशों ने लूट से पहले मारपीट की है। ट्रक चालक घायल है। बदमाशों ने सड़क पर तार बिछा दिया था। जिसे देख कर चालक ने ट्रक रोका और तार हटाने लगा। तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद घाायल कर्मचारी ने मामले की शिकायत अपने मालिक और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर जांच की है। लुटेरों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। लूट के बाद बदमाश जाते-जाते यह भी कह गए हैं कि यहां वापस कभी नहीं दिखना। इससे पुलिस इस पूरे मामले को रेत कारोबार से भी जुड़ा मान रही है।
आंतरी के ऐराय गांव निवासी रवि गुर्जर का रेत का व्यवसाय है। उनके यहां विकास बघेल निवासी ऐराय गांव कर्मचारी है। विकास, रवि के यहां ट्रक चलाने का काम करता है। रोज की तरह सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात ट्रक लेकर सिंध के घाट पर रेत भरने के लिए निकला था। जैसे ही वह चीनोर थाना क्षेत्र के शुक्लहारी से गुजर रहा था तभी उसने देखा कि सड़क पर काफी सारा तार पड़ा है। विकास ने सड़क साइड में खड़ा किया और तार हटाने लगा। इसी समय दो बदमाश अचानक वहां झाड़ियों से निकलकर प्रकट हो गए। बदमाशों ने विकास पर कट्टा तान दिया। एक बदमाश उसे पीटने लगा और जेब में रखे 15 हजार रुपए, मोबाइल छीन लिए साथ ही कहा कि यहां वापस नजर नहीं आना। इसके बाद हमलावर जैसे आए थे वैसे ही गायब हो गए।
पड़ोसी गांव पहुंचकर लोगों से मदद मांगी
-जब विकास ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने भी कर दी थी। इस दौरान उसके ट्रक की चाबी भी कहीं गिर गई। बदमाशों के भागने के बाद विकास किसी तरह पास के गांव शुक्लहारी पहुंचा और लोगों से मदद मांगी। गांव वालों की मदद से पुलिस और अपने मालिक को सूचना दी। पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर छानबीन की है।
यह था बदमाशों का हुलिया
- लूट का शिकार बने ट्ऱक चालक ने बताया कि दोनों ही बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 साल रही होगी। दोनों ही अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे। इसमें पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक के बताए हुलिया के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.