मुरैना के सराय छोला से शहर में लूट करने आने वाले दो बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया। पुलिस को देखते ही लुटेरे बाइक को दौड़ाते हुए भागे, लेकिन पंद्रह मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है।
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने दो कट्टे, एक चोरी की बाइक बरामद की है। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस पिछले चौबीस घंटे से जाल फैलाए थी। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुरानी छावनी थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि एसआई रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद, मदन उद्धेनिया, आरक्षक रवि कुशवाह और नेतराम गश्त पर निकले थे। जब वह गोपालपुरा तिराहे पर पहुंचे दो युवक अपाचे बाइक के साथ खड़े दिखाई दिए। पुलिस वाहन को देखते ही वह बाइक को सड़क पर दौड़ाते हैं। पुलिस उनका पीछा करती है तो वह बाइक सड़क पर छोड़ खेतों की तरफ जाने लगे। पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर दोनों बदमाशों काे पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए संदेहियों से पूछताछ की तो पकड़े गए युवकों की पहचान राजकुमार सिंह पुत्र रूस्तम सिंह गुर्जर और सत्यवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह गुर्जर निवासी तिकोदा सराय छोला मुरैना के रूप में हुई। उनसे भागने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि पुलिस का डर लगा, इसलिए भागे। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो कट्टे और आठ जिन्दा राउण्ड बरामद हुए। पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे तो पता चला कि वह चोरी की है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एक दिन पहले ही ग्वालियर में किया था लूट का प्रयास
पुलिस पड़ताल में पता चला है कि एक दिन पहले भी इन बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था, इसके बाद से ही पुलिस इस इलाके में एहतियात बरत रही थी और लुटेरांे की घेराबंदी का प्रयास कर रही थी। एक बार फिर मुरैना से लुटेरे ग्वालियर में प्रवेश किए। जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।
हत्या सहित कई मामले हैं दर्ज
पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पकड़े गए बदमाशों पर हत्या सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हंै। इन्हीं मामलों मंे वह मुरैना से फरार चल रहे थे और वारदात के लिए बार-बार ग्वालियर में आ रहे हैं। अब पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुट गई है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।
पुलिस का कहना
- सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि दो बदमाशों को चोरी की बाइक व हथियारों सहित पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कुछ अन्य घटनाओं और इनके साथियों का पता लग सकता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.