• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Was Saddened By The Attitude Of BJP On The Death Anniversary Of Bharat Ratna, Tears Welled Up In Her Eyes

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी बोलीं- हमारा पार्षद गधा है:ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर छलका दर्द, कहा- उसे सिर्फ पैसा कमाने से मतलब

ग्वालियर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अटलजी के पैतृक निवासी पर पुष्पांजलि देते कांग्रेस-भाजपा के लोग

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति देवी मिश्रा ने अपने ही वार्ड के भाजपा पार्षद को गधा कहा है। उन्होंने कहा कि जिन अटलजी ने पूरा जीवन BJP को समर्पित कर दिया। ऐसे में वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सबसे पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने की जिम्मेदारी पार्षद की है, लेकिन वो सिर्फ पैसे कमाने में लगा है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

16 अगस्त यानि मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि थी। इस मौके पर देशभर में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। ग्वालियर में कमलसिंह बाग स्थित उनका पैतृक निवास वार्ड 34 में आता है। वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे। पहले कांग्रेस की मेयर शोभा और उनके पति कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार पहुंचे। शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी व सांसद विवेक शेजवलकर पहुंचे। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा चली कि अटलजी को भाजपाई भूल गए हैं।

पार्षद रविंद्र तोमर शाम को अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
पार्षद रविंद्र तोमर शाम को अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

फिर भतीजी नहीं रोक पाईं आंसू

इसके बाद कांति देवी का दर्द छलक उठा। वे अपने आंसू नहीं रोक पाईं। ये दुर्भाग्य है कि जिस BJP के लिए उन्होंने जीवन समर्पित कर दिया, उस पार्टी की तरफ से कोई भी नेता पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं पहुंचा। ऐसा लगता है कि भाजपाई अटलजी काे भूलते जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले वार्ड पार्षद का कर्तव्य बनता है कि वह यहां पहुंचे। उन्होंने कह दिया कि हमारा पार्षद गधा है। उसे सिर्फ पैसा कमाने से मतलब है। बता दें कि वार्ड 34 से भाजपा के रवि उर्फ रविन्द्र सिंह तोमर पार्षद हैं। किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हालांकि शाम को पार्षद रविंद्र तोमर भी घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

हर साल होती है श्रद्धांजलि सभा

गौरतलब है कि अटलजी के पैतृक निवास पर हर साल श्रद्धांजलि सभा होती है। मंगलवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री के भतीजे दीपक वाजपेयी ने घर पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को समय का पता नहीं था। कांग्रेस की नवनिर्वाचित महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार और उनके पति कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे। उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो भाजपा के नेताओं की नींद खुली। इसके बाद वहां भाजपाइयों का पहुंचना शुरू हुआ।