• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Wrote In The Status On Social Media – As Long As The Sun And The Moon Remain, The Name Of The Dudhiya Gang Will Remain.

कार की छत से फायरिंग, VIDEO:सोशल मीडिया स्टेटस में लिखा- जब तक सूरज - चांद रहेगा, दूधिया गैंग का नाम रहेगा

ग्वालियर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में कार की छत पर फायरिंग करते हुए एक दूधिए (दूध बेचने वाले युवक) का VIDEO सामने आया है। इसमें युवक अन्य साथियों से मोबाइल से VIDEO शूट करने के लिए कह रहा है। इसके बाद इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी अपलोड किया। स्टेटस डाला- जब तक सूरज - चांद रहेगा, दूधिया गैंग का नाम रहेगा। VIDEO को पुलिस ने संज्ञान में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

VIDEO में कार की छत पर अवैध हथियार से फायरिंग करने वाला युवक ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी स्थित नौमहिला निवासी छोटू है। उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नहीं, बल्कि चार VIDEO अपलोड किए हैं। पहले VIDEO में युवक कार की छत पर खड़ा होकर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरे में पिस्टल से मैगजीन निकालता और लोड करता हुआ नजर आ रहा है। तीसरे VIDEO में वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ 315 बोर के कट्टे से गोली चलता दिख रहा है। आखिरी VIDEO में वह एक पुलिसकर्मी के पास बैठा है। फायरिंग करने वाले की इंस्टाग्राम पर छोटू नाम से आईडी है।

कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
पता यह भी चला है कि सोशल मीडिया पर कट्‌टे से फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। इससे पहले ही वह ग्वालियर थाना चौकी के पास कुछ युवतियों पर फायरिंग भी कर चुका है। इसी मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में भी लिया था।

पुलिस का कहना
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।