मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अंकुर अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को चर्चा कर रुपरेखा तैयार की गई। इसके साथ ही मुक्तिधाम परिसर में सभी ने मिलकर पौधरोपण किया।
बैठक में संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ ने कहा कि शासन द्वारा जो पौधरोपण को लेकर अंकुर अभियान चलाया जा रहा है उसमें हम सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार है और पौधों से वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ रहता है। इस मौके पर जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए पौधे लगाना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर सीएमओ चंद्रकांत शर्मा, जीतेश शिवहरे, मोहम्मद रईस खान, वेद प्रकाश, प्रशांत कुशवाह, हरिओम शर्मा, आरिफ खान, नितिन श्रीवास्तव, जागेश, आशू शाक्य, मनीषा, गौरव राणा, अंजलि कुशवाह, हरीसिंह कुशवाह, राहुल साहू, नगर परिषद स्टाफ, वॉलिंटियर मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.