पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भांंटी में गुरुवार दोपहर एक बजे टूटकर गिरे बिजली के तार से लगभग चार एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गयी। ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक बरैठा चंवर में मुबारकपुर चैनपुर फीडर से आने वाले ग्यारह हजार वोल्ट बिजली के तार में शार्ट होने के बाद तार टूटकर गिर गया। इससे निकली चिनगारी ने गेहूं की लहलहाती फसल को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद देखते ही देखते पुरवइया हवा के झोंके में आग गांव की तरफ बढ़ने लगी। मजदूरों और किसानों ने आग की लपटें देखी शोर मचाया। लोग लाठी-डंडे व पेड़ की टहनियां लेकर आग बुझाने दौड़ पड़े। ग्रामीणों स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर अग्निशमन गाड़ी बुलायी। इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। भांटी कचनार तथा लोहबरा गांव के दर्जनों किसानों की लगभग चार एकड़ खेत में लगी फसल राख हो गयी। इसमें भांटी के सिपाही भर, लाल बिहारी भर, खेदन राम लोहबरा गांव के असर्फी साह सहित दर्जनों के खेत शामिल हैं।
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.