मामला लिया जांच में:खेत में काम करने पर दबंगों ने पीटा

बैराड़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

झलवासा गांव में अपने ही खेत में कार्य करने पर दलित महिला पुरुषों को दबंगों ने खेत में काम करने से रोकने पर जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट कर दी। बैराड़ थाने में ग्राम झलवासा में अपने ही खेत पर काम कर रहे प्रकाश पुत्र मुक्का जाटव एवं तीन महिला परिजन को गांव के ही दबंग प्रेम धाकड़ एवं दुर्गा धाकड़ तथा साथ आए दो युवकों ने आकर जातिसूचक गाली देते हुए बोले कि यह खेत हमारा है तुम इसमें काम क्यों कर रहे हो जब हमने गाली देने से रोका तो पांचों ने मिलकर महिलाओं सहित पूरे परिजन को गाली देते हुए लाठी-डंडों एवं घूसों से मारपीट कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर मेडिकल कराकर प्रकरण जांच में ले लिया है।