आयोजन:जनशिक्षण संस्थान आज मनाएगा विश्व युवा काैशल दिवस

श्याेपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जन शिक्षण संस्थान की अाेर से 15 जुलाई काे विश्व युवा काैशल दिवस मनाया जाएगा। इस माैके पर कार्यक्रम का आयाेजन गुरुवार सुबह 10 बजे शहर के ब्लाॅक काॅलाेनी स्थित जेएसएस भवन पर हाेगा।

जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अजय सक्सैना ने बताया कि इसी कड़ी में 16 से 31 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गतिविधियाें का आयाेजन किया जाएगा। स्कूल और ग्राम पंचायत पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम किए जाएंगे। इन कार्यक्रमाें में काेराेना प्राेटाेकाॅल का पालन करते हुए विचार गाेष्ठी, रैली एवं स्कूली बच्चाें के लिए प्रतियाेगिताएं हाेगी।