अच्छी बारिश की कामना:संकीर्तन यात्रा: शहर की सड़कों पर गूंजा, बरस बरस म्हारा इंदरराजा

श्याेपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना काे लेकर बुधवार काे पानी पेड़ पर्यावरण संरक्षण समिति की ओर से शहर में संकीर्तन यात्रा निकाली गई। मेन चाैराहे से प्रारंभ हुई संकीर्तन यात्रा में शंख, झालर मजीरे की तान पर बरस-बरस म्हारा इंदरराजा तू बरसे म्हाराे काज सरे... सरीखे भजन गाते धर्मप्रेमियाें की टाेली मुख्य मार्गाेें से गुजरी।

बाेहरा बाजार, छारबाग, पंडित पाड़ा,बड़ा इमामबाड़ा, भाेई माेहल्ला, टाेड़ी बाजार, बड़ाैदा राेड, पाली राेड, मधुवन काॅलाेनी, बायपास राेड, स्टेशन राेड, गुलंबर हाेते हुए संकीर्तन यात्रा पुरानी सब्जी मंडी स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहां बजरंगी बली से क्षेत्र में शीघ्र अच्छी वर्षा के साथ उत्तम संवत के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई। मावे का प्रसाद बांटकर समापन किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक रामअवतार शर्मा ने कहा कि जून के बाद जुलाई में भी बारिश नहीं हाेने से किसानाें के साथ ही बाजार में भी चिंता का माहाैल है। श्याेपुर जिले की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है।