• Hindi News
  • National
  • 25 Days Ago Stolen From The Dump, Now The Thief Caught, Got The Case Done

चोरी की घटना:25 दिन पहले गुमटी से चोरी, अब चोर पकड़ा, कराया केस

श्योपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मानपुर क्षेत्र के दितकापुरा गांव में 19 जून को हुई थी चोरी की घटना

मानपुर थाना क्षेत्र के दितकापुरा ईचनाखेड़ली में लोहे की गुमटी को पीछे से काटकर उसमें रखे 1 हजार 500 रुपए नकद और दुकान में रखा अन्य सामान चुरा लिया। घटना 19 जून की सुबह चार बजे की है। गुमटी संचालक ने आरोपी को ढूंढ़ने के बाद उसे पकड़ा फिर बुधवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

ईचनाखेड़ली के दितकापुरा में मुकेश पुत्र मांझीलाल बैरवा गुमटी संचालित करता है। 18 जून की शाम वह अपनी गुमटी बंद कर घर चला गया। 19 जून को सुबह जब वह अपनी गुमटी पर पहुंचा तो उसे अपनी गुमटी पीछे से कटी हुई मिली, उसमें रखे 1 हजार 500 रुपए, 7 हजार रुपए का सामान चोरी हो गया। 25 दिन की तलाश के बाद मुकेश को सूचना मिली की दितकापुरा के राजेंद्र बैरवा द्वारा ही दुकान के अंदर चोरी की गई है। पूछताछ में राजेंद्र ने चोरी की बात स्वीकार कर ली तो बुधवार को थाने में पहुंचकर मुकेश ने राजेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

खबरें और भी हैं...