पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीधी बस हादसे के बाद आरटीओ के द्वारा कार्रवाई लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी बनी हुई हैं। लेकिन इसके बाद भी बस ऑपरेटर बसों में अंदर से लेकर छत तक पर सवारी बैठा रहे है, वह भी चंबल मुख्य दाहिनी नहर किनारे के कच्चे रास्तों पर। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
गुरुवार को दूसरे दिन भी आरटीओ की फ्लाइंग टीम ने विजयपुर व अन्य क्षेत्रों में ओवरलोड व फिटनेस सहित अन्य जांच के लिए चेकिंग की। इसमें ओवरलोड व परमिट न होने पर 2 बसें जब्त कर ली गई। यहां टीम को विजयपुर क्षेत्र में 3 बसें ओवरलोड मिली तो एक बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला। इसके साथ ही एक बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं था। सबसे खास बात यह रही कि जिस बस का परमिट एक्सपायर था, वह बस भी सड़क पर यात्री लेकर दौड़ती हुई मिली। इस पर एक ओवरलोड और एक बिना परमिट की बस को जब्त कर लिया गया है। इन सभी पर मौके पर 23 हजार रुपए के जुर्माने किए गए।
हादसे के बाद भी नहर की कच्ची सड़क पर दौड़ रहीं ओवरलोड बसें
सीधी बस हादसे के बाद भी बस ऑपरेटर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने से बाज नहीं आ रहे है। यहां बस के भीतर ही नहीं बल्कि, छत तक पर सवारी बैठाई जा रही है। गुरुवार को जानकी नंदन ट्रेवल कंपनी की बस मुरैना से श्योपुर आई। यहां वीरपुर चंबल नहर की कच्ची सड़क से गुजरने के दौरान यह बस अंदर से लेकर छत तक पर ठसाठस सवारी नजर आ रही है। मुरैना से आने वाली ज्यादातर बसें ओवरलोड ही चल रही है।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.