• Hindi News
  • National
  • Case Filed Against Block Congress President For Insulting Caste And Abusing

मामला दर्ज कर लिया:जातिगत अपमान व गालियां देने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर केस दर्ज

श्योपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के वार्ड नंबर 15 में दलित युवक को जातिगत अपमान करने और गालियां देने मामले में अजाक थाने में बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गांधीनगर के पास रहने वाले सुनील आर्य का बुधवार को मीट-मुर्गे के व्यापार को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चीनी कुर्रेशी, नईम खान और इंसाफ कुर्रेशी के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि विवाद के चलते तीनों ने मिलकर सुनील आर्य के साथ अभद्रता करते हुए उसे जातिगत गालियां दीं।

साथ ही उसका जातिगत अपमान भी किया। देर रात करीब 10 बजे पुलिस ने इस मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चीनी कुर्रेशी, नईम खान और इंसाफ कुर्रेशी के खिलाफ पुलिस ने गाली-गलौंज और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।