जिला प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 हजार रुपए का जुर्माना राजस्व वसूल किया।
इस दौरान वीरपुर क्षेत्र में 1 हजार 300 रुपए का जुर्माना राजस्व वसूल किया गया। रघुनाथपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 500 रुपए का राजस्व वसूल किया। वहीं विजयपुर क्षेत्र में 1 हजार 200 रुपए के चालान काटे गए। साथ ही वाहन चालकों को मास्क लगाने की चेतावनी भी दी गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.