कूनो नेशनल पार्क में चीतों की आमद:कूनो में चीतों को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू

श्योपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की आमद को लेकर उनका प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया गया है। जिसकी हरी झंडी भोपाल में वन मंत्री विजय शाह ने दी। यहां चीतों को बच्चों में लोकप्रिय करने के लिए चिंटू चीता के नाम से कॉमिक बुक का भी विमोचन किया गया। इसके साथ ही पोस्टर भी प्रसारित किए गए।

डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि जिले में भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिसमें रैली से लेकर हाईवे किनारे चीते के होर्डिंग-बैनर व साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे जिले में आने वाले पर्यटकों को रुट मिल सके और चीतों की जानकारी भी।

खबरें और भी हैं...