कार्रवाई:जलालपुरा में नष्ट कराई 5 लाख रु. की अवैध डंप रेत

श्योपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जलालपुरा में सड़क किनारे लग रहे रेत के ढेर को नष्ट करती जेसीबी मशीन। - Dainik Bhaskar
जलालपुरा में सड़क किनारे लग रहे रेत के ढेर को नष्ट करती जेसीबी मशीन।
  • खनिज विभाग ने सात दिन में दूसरी बार की डंप रेत नष्ट करने की कार्रवाई

अवैध रेत भंडारण को नष्ट करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को खनिज विभाग की टीम ने जलालपुरा में कार्रवाई की। इस दौरान खनिज विभाग की टीम ने करीब 5 लाख रुपए की 100 ट्रॉली रेत नष्ट कराई है। खनिज विभाग की सात दिन के भीतर यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पूर्व खनिज विभाग की टीम ने मानपुर क्षेत्र में रेत को नष्ट कराया था।

खनिज विभाग के सहायक अधिकारी आरपी कमलेश और भावना सेंगर देहात थाना पुलिस के साथ बुधवार को जलालपुरा क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्हें कई जगह रेत के ढेर लगे हुए दिखाई दिए। यह ढेर सड़क किनारे और खाली जगहों पर लगे हुए थे। रेत के ढेर को देखकर खनिज विभाग की भावना सेंगर ने जेसीबी बुलाई रेत को मिट्टी में मिलवाकर नष्ट करा दिया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान करीब 100 ट्रॉली से अधिक रेत को नष्ट कराया गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।

खबरें और भी हैं...