पुलिस कार्रवाई:वैन से 65 लीटर ओपी, क्वार्टर पैकिंग की मशीन और 1140 ढक्कन जब्त

शिवपुरी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सुभाषपुरा थाना पुलिस ने फोरलेन हाइवे पर चेकिंग के दौरान ओमनी वैन के संग दो को पकड़ा

सुभाषपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को फोरलेन हाइवे पर चेकिंग के दौरान ओमनी वैन से 65 लीटर ओपी, क्वाटर पैकिंग की मशीन और 1140 ढक्कन जब्त किए हैं। आबकारी गोदाम की तर्ज पर ओपी से शराब बनाकर बेचने का साजो सामान बरामद करने के साथ दो लोग भी पकड़े हैं।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान ओमनी गाड़ी क्रमांक एमपी30 बीसी0946 की चेकिंग की तो उसमें 65 लीटर ओपी, क्वाटर पैकिंग वाली मशीन और 1140 ढक्कन बरामद हुए। पूछताछ में एक अपना नाम रघुवीर बघेल पुत्र कप्तान बघेल निवासी मोहना और दूसरे ने गोलू धाकड़ निवासी भानगढ़ बताया है। पूछताछ में दोनों आरोपी टैंकर वालों से मिलने की बात कही। हालांकि पुलिस सुराग लगा रही है कि आखिर ओपी कहां से मंगाते हैं और यह शराब कहां खपाई जाती है।

खबरें और भी हैं...