मगरमच्छ का वाहन ने रौंदा:वाहन से कुचलकर मगरमच्छ की मौत, पीएम के बाद की अंत्येष्टि

शिवपुरी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क पर पड़ा मगरमच्छ का शव। - Dainik Bhaskar
सड़क पर पड़ा मगरमच्छ का शव।
  • मुक्तिधाम और बाजाघर के बीच सड़क पर हुआ हादसा

शहर के मुक्तिधाम से बाजाघर जाने वाले मार्ग पर अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे मगरमच्छ को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का पीएम कर नियम अनुसार अंतिम संस्कार कर वाहन की तालाश शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार शहर के मुक्तिधाम और बाजाघर के बीच सुबह घूमने वाले लोगों को 8फीट का मगरमच्छ मृत अवस्था मिला। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। नेशनल पार्क रेंजर पिंकी रघुवंशी सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची और मृत मगरमच्छ को पीएम के लिए पहुंचाया। घटना स्थल को देखते हुए लग रहा है कि सड़क पार करते समय किसी भारी वाहन से उसे रौंद दिया। मगरमच्छ शेड्यूल वन का जानवर है। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात वाहन की तालाश शुरु कर दी है। चूंकि इस क्षेत्र में ईंटों और रेत के डंपर निकलते है। आशंका जताई जा रही है इन्ही में से किसी वाहन से मगरमच्छ को रौंदा होगा।

खबरें और भी हैं...