शिवपुरी में बुधवार को शिवपुरी बीआरसीसी कार्यालय में दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चों ने खेल के मैदान में दम दिखाते हुए खेल की 9 अलग-अलग विधाओं प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे बच्चों ने 25 मीटर की रेस, चित्रकला प्रतियोगिता, चेयर रेस, जलेबी रेस, केरम, मेहंदी, पेंटिंग तथा गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवांगी अग्रवाल ने अपने उदबोदन मे बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि दिव्यांगता किसी की कमजोरी नहीं है। यदि हम विभिन्न क्षेत्रों की बात करें, तो हमारे कई साथी एवं विभिन्न बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांग होने के बाद भी अपने-अपने क्षेत्रों मे शानदार कार्य करते हुए अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
पिछले साल आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत के विभिन्न राज्यों से दिव्यांग बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉज मेडल प्राप्त कर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया।
विभिन्न शासकीय सेवाओं में दिव्यांग अपने कार्यों का निर्वहन शानदार तरह से कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी मनोज निगम द्वारा की गई।
बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा सभी दिव्यांग छात्रों एवं पालकों को अपने उद्बोधन में कहा कि आप पूर्ण ईमानदारी के साथ मेहनत करें एवं सभी पालक छात्रों का सहयोग प्रदान करें तो उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचने में कोई नहीं रोक सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.