• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Gold Necklace, Earrings And 30 Thousand Rupees Stolen From Trainee IPS's Wedding Ceremony, Police Picked Up Suspicious Youth

वारदात:ट्रेनी आईपीएस के शादी समारोह से सोने का हार, झुमके व 30 हजार रुपए चोरी, संदिग्ध युवक को पुलिस ने उठाया

शिवपुरी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में 6 दिसंबर की रात शादी के दौरान कमरे से हुई थी चोरी

शहर के पुराने बायपास स्थित नक्षत्र गार्डन में ट्रेनी आईपीएस के शादी समारोह से सोने का हार, झुमके सहित 30 हजार कैश चोरी चला गया है। ट्रेनी आईपीएस की शादी के दौरान चोरी की घटना मंगलवार को दिन भर चर्चाओं में बनी रही। पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेकर चल रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रेनी आईपीएस नरेंद्र सिंह रावत की 6 दिसंबर की रात नक्षत्र गार्डन शिवपुरी से शादी हुई है। शादी समारोह के दौरान रात में एक कमरे में रखा सोने का हार, झुमकी व 30 हजार रुपए कैश चोरी चला गया। विवेक प्रसाद द्वारा सोमवार की रात में ही सिटी कोतवाली थाने में चोरी को लेकर लिखित शिकायती आवेदन दे दिया। ट्रेनी आईपीएस की शादी से चोरी की घटना के चलते पुलिस ने रात में ही छानबीन शुरू कर दी। मंगलवार को दिन भर छानबीन जारी रही।