जागरुकता:पॉलिथिन की बजाय पेपर बैग रखिए इनसे संवर जाएगा पर्यावरण: स्मिता

शिवपुरी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में शामिल होना चाहते हैं तो आप पॉलीथिन का उपयोग बंद करिए घर से जब भी बाहर जाएं तो पेपर बैग साथ रखिए ताकि घर आते समय उस पेपर बैग में हम सामान रखकर लग सके यदि हमने इस तरह की पहल करना शुरू कर दी तो यह पर्यावरण संरक्षण का बेहतर कदम होगा यह बात स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई स्वर्णा की महिला सदस्यों ने लोगों से कहें दरअसल ग्रीन शिवपुरी क्लीन शिवपुरी बनाने के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर पहल की जाती है इसी क्रम में जेसीआई द्वारा पेपर वेग दिवस पर पर्यावरण बचाओ अभियान के लिए शिवपुरी सुवर्णा द्वार पेपर के बैग बांटे।

संस्था द्वारा कागज के 500 बेग शंकर कॉलोनी, महल कॉलोनी, सदर बाजार, टेकरी बाजार में बांटे गए और महिला सदस्यों ने जागरूकता का काम किया। इस दौरान सदस्य अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल, रुचि मंगल, आशु अग्रवाल संध्या अग्रवाल, रश्मि गोयल, तनुजा गर्ग सहित संस्था के कई महिला सदस्य उपस्थित रही।