दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा:राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 को, संक्रमित कंट्रोल रूम पर सूचना दें

शिवपुरी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 शिवपुरी जिले के निर्धारित 16 केन्द्रों पर 25 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक रहेगी। कोरोना संक्रमित छात्रों हेतु विशेष परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा का आयोजन किया जएगा।

कोरोना से संक्रमित परीक्षार्थी कोविड कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07492-233881 पर 17 जुलाई से अपना नाम, अनुक्रमांक, परीक्षा केन्द्र का नाम, निवास का पता सहित सूचना दें। उक्त सूचना डिप्टी कलेक्टर ब्रज बिहारी लाल श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 8770977643 पर व्हाट्सएप पर भी की जा सकती है। कोविड संक्रमित परीक्षार्थी यह सूचना 25 जुलाई को प्रातः 8 बजे तक दे सकते हैं। अन्य छात्र जो कोविड संक्रमित नहीं है, उन्हें अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म परीक्षा केन्द्र पर प्रस्तुत करना होगा।