कस्बे में लाखों की लागत से बनी गोशालाओं में समय पर फंड आदि नहीं मिलने व अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने से भीषण सर्दी में गाय भूख प्यास से परेशान हैं। इनकी इस परेशानी को देख गोसेवा की ललक रखने वाले गौसेवकों ने गोशाला पहुंचकर हाथों में गेंती, फावड़ा, तसला आदि लेकर साफ-सफाई करने में जुट कर कार्य आरंभ कर दिया। इसमें पहले प्रथम गौ शाला की सफाई, पानी निकासी, दुर्घटना में घायल,अस्वस्थ पशुओं का इलाज, खाने व पीने का इंतजाम, ठंड से बचाव के लिए उपाय।
जिसको जो समझ में आया सहयोग में जुट गए। दवा से अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोग के लिए राशि एकत्रित की गई। इससे मवेशियों का लंबे समय तक बीमारी में इलाज हो सके। साथ ही सभी ने उपचार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कवि चंद्रसेन जैन भोपाल ने भी सहयोग करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर मनमोहन शर्मा सचिव, बालेंदु यादव पटवारी, अभिषेक मेडिकल, सोनू दुबे, राजीव पांडेय, कामेश भार्गव, विवेक कटारे, रामपाल बुंदेला, विजय कने, दीपू मिटता, कृष्ण कुमार दुबे, शैलेश पांडे, प्रमोद मोदी, राहुल पटैरिया, दशरथ अहिरवार, घनश्याम प्रजाति सहित आधा सैकड़ा युवाओं के साथ महिला वर्ग ने भी मानवीयता के साथ कार्य कर सहयोग करने का संकल्प लिया, इससे हर्ष का वातावरण है। इस अवसर पर अनेकों जगह रोटी बॉक्स लगाए गए है जो सभी की निगरानी में रहेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.