शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र के पाली गांव पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने फतेहगढ़ राजस्थान से तेल भरकर ग्वालियर जा रहे एक टैंकर को लूट लिया। लुटेरे जब टैंकर लेकर कच्चे रास्ते से ले जा रहे थे, तभी नेतवास गांव के पास टैंकर अनियंत्रिक होकर एक पुलिया में पलट गया, जिससे पूरा तेल फैल गया। हादसे के बाद लुटेरे तो भाग गए, लेकिन तेल ग्रामीणों ने लूट लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइक लगाकर गाड़ी रोकी, मारा-पीटा, क्लीनर को बनाया बंधक
टैंकर ड्राइवर संतोष सिंह तोमर के अनुसार बदमाशों ने पाली गांव के पास बाइक लगाकर टैंकर रुकवाया और फिर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। बदमाशों ने इसी दौरान धमकी दी कि इसे गोली मार दो। बकौल संतोष यह सुनकर वहां से भाग गया, लेकिन उसके क्लीनर को बदमाशों ने बंधक बना लिया और टैंकर लूट ले गए। संतोष के अनुसार वह भागकर तेंदुआ थाने पहुंचा तभी टैंकर पलटने की सूचना पुलिस को मिली।
वापस राजस्थान बॉर्डर जा सकते थे बदमाश
ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि बदमाश नेतवास, भटौआ आदि गांव होते हुए कच्चे रास्ते से वापस राजस्थान बॉर्डर पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बदमाश राजस्थान के ही रहने वाले होंगे। इस बात की भी संभावना है कि बदमाश खरई टोल टैक्स के सीसीटीवी कैमरों से बचने के फेर में टैंकर कच्चे रास्ते से होकर ले जा रहे हों।
कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि टैंकर मिल गया है, अब ड्राइवर, क्लीनर सहित टैंकर मालिक के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.