नेशनल पार्क सीमा से सटी ठकुरपुरा बस्ती में रहने वाले एक बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी पार्क की ओर से आए सियार ने बच्चे का पैैर पकड़ा और उसे खींचने लगा। बेटे की चीख सुन मां उसे बचाने दाैड़ी। वह सियार पर पत्थर बरसाने लगी। इस पर सियार बच्चे काे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
सियार ने 8 साल के आदित्य पर हमला बोला था। उसने उसके पैर काे बुरी तरह से जकड़ लिया था। उसके गिरते ही वह उसे खींचने की कोशिश करने लगा। बच्चे की चीख पास ही काम कर रही मां काे सुनाई दी तो वह दौड़कर आई। बच्चे का पैर सियार के मुंह में देख उसने पत्थर उठाया और उसकी ओर फेंकने लगी। बच्चे को पत्थर नहीं लगे, इसलिए वह इधर-उधर पत्थर फेंककर सियार को भगाने की कोशिश कर रही थी। जैसे-तैसे बच्चे को बचाकर वह उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई।
शाम होते ही आ जाते हैं जंगली जानवर
पार्क सीमा से सटे हुए क्षेत्रों में अकसर शाम होते ही जंगली जानवर आ जाते हैं। कई बार इन्होंने ग्रामीणों का शिकार भी किया है। करीब 15 दिन पहले भी खनियाधाना में खेत पर काम कर रहे एक ग्रामीण पर भी सियार ने हमला कर दिया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.