1 जून से काेराेना कर्फ्यू तो हटेगा लेकिन बाजार की सभी दुकानें नहीं खोली जाएंगी। काेठी बाजार, गंज मार्केट बंद रहेगा। केवल मोहल्ले की किराना दुकानें सुबह 10 से 4 बजे तक खुलेंगी। इसके अलावा ऑटोमाोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कृषि उपकरणों की मरम्मत, हार्डवेयर, बिल्डिंग निर्माण सामग्री की दुकानें शाम 4 बजे तक ही खोली खुलेंगी।
थोक सब्जी मंडी लगेगी लेकिन साप्ताहिक बाजार नहीं लगेगा। सब्जी की होम डिलीवरी होगी। इसी के साथ महाराष्ट्र से आवाजाही पहले की तरह बंद रहेगी। जिले सहित संभाग में आवाजाही जारी रहेगी। रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिए गए। यह आदेश केवल पांच दिन (5 जून) के लिए लागू रहेगा।
इन पांच दिनों के हालात के अनुसार आगामी निर्णय लिया जाएगा। हालांकि रोज रात के समय 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक भी नाइट कर्फ्यू रहेगा। रविवार को पूरी तरह जनता कर्फ्यू रहेगा। शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा।
किसी भी स्थान पर 6 से ज्यादा लाेगाें का एकसाथ एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी। जिससे साेशल डिस्टेंस के नियम का पालन हाे सके और संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे। अभी 5 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू हटाया गया है।
किराना फल और सब्जी, डेयरी उत्पाद और दूध की होगी होम डिलीवरी
रेस्टॉरेंट में बैठाकर नहीं खिला सकेंगेेे भोजन
रेस्टॉरेंट, भोजनालय पर भोजन बिठाकर नहीं खिलाया जाएगा। इन पर खाद्य सामग्री लोगों को पैक करके दी जाएगी । टेक होम डिलीवरी की अनुमति ही रहेगी, जिससे कि किसी तरह की भीड़ नहीं हो और लोग सुरक्षित रहे सकें। रेस्टोरेंट से खान पान की सामग्री पार्सल की जा सकेगी। भीड़ लगने पर संबंधित पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। प्रशासन की टीम करेगी।
ये खुले रहेंगे
ये गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी
स्थिति नियंत्रण में आई है, महाराष्ट्र से आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा
कोरोना की स्थिति नियंत्रण में जरूर आई है, लेकिन महाराष्ट्र बाॅर्डर पर होने के कारण लोगों को अभी बहुत ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। इसीलिए पूरा बाजार नहीं खोला जा सकता। क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कृषि उपकरणों की मरम्मत, हार्डवेयर सामान, बिल्डिंग निर्माण सामग्री संबंधी दुकानें शाम चार बजे तक खुली रखी जा सकेंगी। इसी तरह मोहल्लों की एकल दुकानें भी शाम चार बजे तक खुली रखी जा सकेंगी। महाराष्ट्र से आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।-अमनवीर सिंह बैस, कलेक्टर, बैतूल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.