मौसम के हाल:जोरदार बारिश से फसल को फायदा, उमस से राहत

हरदा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

चार दिन बाद बुधवार सुबह 11 बजे से रिमझिम बारिश हुई। इसके बाद 30 मिनट तक तेज पानी गिरा। इससे क्षेत्र में उमस से राहत मिली। किसानाें के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी। उनका कहना है कि इस बारिश से फसल को नया जीवन मिला है। कुछ क्षेत्रों में अभी बारिश नहीं हुई है, जिससे यहां की फसलों पर संकट छाया हुआ है। समय से बारिश नहीं हुई तो पौधों को नुकसान हो जाएगा। बारिश के दौरान बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर इससे उड़द, सोयाबीन और अन्य फसल को नया जीवन मिला है। किसान रविशंकर शर्मा ने बताया कि फसल को जितने पानी की जरूरत है अभी उतनी बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने के कारण उत्पादन पर प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही दाने की चमक भी कम हो जाती है। सोयाबीन की फसल में फूल आना शुरू हो गए हैं।