आपने कई बार सड़कों पर बस, ट्रक, जीप और कार को धक्का लगाते हुए तो खूब देखा होगा, लेकिन कभी ट्रेन को धक्का लगाते देखा या सुना है। नहीं न, पर आज हम आपको ट्रेन को धक्का लगाने का दृश्य दिखा रहे है। यह घटनाक्रम पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के भोपाल मंडल के इटारसी-हरदा के बीच टिमरनी स्टेशन के पास हुआ। ट्रैक से टॉवर वैगन के इंजन को हटाने के लिए 40 से ज्यादा लोग लगे। एक घंटे का समय ट्रेन को मेन लाइन से हटाने में लगा।
यहां रेलवे ट्रैक और विद्युत लाइन सुधारने वाली टावर वैगन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। टावर वैगन को मजदूरों से धक्का देकर मेन रेलवे ट्रैक से हटाकर 300 मीटर दूर लूप लाइन में खड़ा कराया गया। टावर वैगन के कारण यात्री स्पेशल ट्रेन पवन एक्सप्रेस दो घंटे प्रभावित हुई।
रिवर्स नहीं हो पा रही थी टॉवर वैगन
टिमरनी रेलवे स्टेशन के समीप मेन लाइन अप ट्रैक पर शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे टावर वैगन खड़ी थी। उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई। वैगन आगे तो जा रही थी, लेकिन रिवर्स नहीं जा पा रही थी। इसी ट्रैक पर कुछ देर बाद दोपहर 1.45बजे इटारसी की ओर से 01062 पवन एक्सप्रेस आ गई। टावर वैगन खड़ी होने से उसे करीब एक किमी दूर खड़ा करना पड़ा।
पहले इंजन हिला ही नहीं
रेलवे स्टेशन के पास में ही मालगाड़ी में अनाज लोड कर रहे मजदूरों को बुलाया गया। कुछ मजदूर धक्का देने लगे, लेकिन इंजन हिला ही नहीं। इसके बाद 40 से अधिक मजूदरों को बुलाया। तब वैगन को धक्का देकर अप ट्रैक से दूर किया। इसके बाद पवन एक्सप्रेस को 4.45 बजे के बाद निकाला गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.