पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मजदूर महिला की महाराष्ट्र से वापस लाैटते समय संदिग्ध माैत के बाद शव का पीएम 24 घंटे तक नहीं हाे सका। परिजन पीएम के लिए रहटगांव से टिमरनी और फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दाेपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल में पीएम करने से इनकार कर दिया। अमानवीय व्यवहार के बीच परिजन पीएम के लिए डाॅक्टर, अस्पताल के कर्मचारियों से निवेदन करते रहे, लेकिन काेई पीएम करने काे तैयार नहीं हुआ। मीडिया के पहुंचने के बाद दाेपहर 3 बजे पीएम हाे सका। मृतिका के बैतूल खेड़ी निवासी भाई संदीप ने हत्या की अशंका जताई। उसने कहा कि शव से दुर्गंध आ रही है। शव तीन दिन से अधिक पुराना लग रहा है।
कासरनी निवासी अनिता पति कमलेश गांव के कल्लू उर्फ अशाेक सहित अन्य मजदूरों के साथ करीब 3 माह पहले खाद फैक्ट्री में मजदूरी के लिए महाराष्ट्र के सांगली गई थी। उसकी तबीयत खराब हाेने के बाद उसे टवेरा से हरदा लाते समय रास्ते में माैत हाे गई। गुरुवार काे गांव पहुंचते ही ड्राइवर फिराेज और मजदूरों के हाथ-पांव फूल गए। पति कमलेश ने भी नाराजी जताई। इसे बाद ड्राइवर ने डायल 100 पर शिकायत की। शव काे गुरुवार दाेपहर करीब 3 बजे थाने लेकर पहुंचे। मजदूर कल्लू के मुताबिक शव रातभर थाने में रहा। शुक्रवार सुबह शव काे टिमरनी भेज दिया। लेकिन यहां से भी हरदा भेज दिया गया। परिजन पीएम के लिए महिला के शव काे लेकर परेशान हाेते रहे।
जिला अस्पताल में साले ने जीजा और मजदूर से की मारपीट
जिला अस्पताल में मृतक अनिता का बैतूल खेड़ी निवासी भाई संदीप महस्के ने बहन की माैत काे संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की। उसने कहा कि बहन के शव से दुर्गंध अा रही है। शव तीन दिन से अधिक पुराना है। इस दाैरान उसने बहन की माैत के लिए जीजा कमलेश व साथी मजदूर कल्लू काे जिम्मेदार ठहराया। उसने दाेनाें के साथ मारपीट की। हालांकि, लाेगाें ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस दाैरान पुलिस गायब रही।
वाहन में शव लेकर रहटगांव, टिमरनी, हरदा घूमते रहे परिजन
मृतक अनिता के भाई संदीप ने कहा कि उन्हें गुरुवार दाेपहर 3 बजे रहटगांव थाने में शव लेकर पहुंच गए थे। लेकिन उन्हें रात भर राेके रखा। शव काे पीएम कक्ष व रेफ्रिजरेटर में भी नहीं रखवाया। अगले दिन टिमरनी अस्पताल जाने काे कह दिया। टवेरा से बहन का शव लेकर टिमरनी अस्पताल पहुंचे ताे रहटगांव के डाॅक्टर ने पीएम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल आए ताे डाॅक्टर ने कहा कि टिमरनी में ही पीएम हाेगा।
10 दिन इलाज कराया, फिर वाहन से महिला को घर भेजा था
2-3 दिन काम किया। बीमार हाे गई। 8-10 दिन पहले कल्लू अनिता काे विश्वास क्लीनिक लेकर गए। 1 जनवरी काे ट्रेन का टिकट कराया। इसके बाद टवेरा से भेजा। मंगलवार रात काे रवाना हुए। कल्लू ने इलाज कराया। खाने का खर्च उठाया।
जाेगेंद्रर पाल, ठेकेदार
संदिग्ध मौत मानते हुए पीएम कराया गया है
महिला मजदूरी के लिए महाराष्ट्र गई थी, तबीयत खराब थी। मजदूर साथियों के साथ लाैटते समय रास्ते में माैत हाे गई। संदिग्ध माैत मानते हुए पीएम कराया। टिमरनी में महिला डाॅक्टर नहीं हाेने की वजह से डाॅक्टराें ने शव काे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इसके चलते देरी हुई।
अनुराग लाल, थाना प्रभारी, रहटगांव
एक्सपर्ट की राय लेने शव काे जिला अस्पताल भेजा था
शव संदिग्ध लग रहा था। इसमें एक्सपर्ट की राय लेना थी। इस कारण शव काे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां मैने व महिला डाॅ. कमलेश गाैड़ ने पीएम किया। अभी मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता।
डाॅ. हर्ष पटेल, चिकित्सक रहटगांव
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.