चलती ट्रेन में TTE को फौजी ने पीटा:टिकट मांगा तो जवान बोला- गुस्सा मत दिलाओ... और टूट पड़ा

नर्मदापुरम/खंडवाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दरभंगा जा रही पवन एक्सप्रेस में तैनात टीटीई और ट्रेन में सवार एक फौजी के बीच मारपीट हो गई। यह घटना शनिवार की रात खंडवा-बुरहानपुर के बीच नेपानगर स्टेशन पर हुई। स्लीपर कोच में सवार फौजी से जब टीसी ने टिकट मांगा तो उसने बहस शुरू कर दी। टिकट के लिए दबाव बनाने के दौरान दोनों में बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मारपीट करने वाला जवान विकास कुमार राय है, जो कि मुंबई से बिहार जा रहा था।

आरोपी विकास राय का पवन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-7 में रिजर्वेशन था, लेकिन घटना के समय वह कोच नंबर बी-2 में मौजूद था। टीसी मिश्रा ने उन्हें अपने बर्थ पर जाने के लिए कहा। इसी दौरान दोनों में बहस हुई और मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब 1.29 मिनट के इस वीडियो में टीटीई से मारपीट करते हुए आरोपी जवान गाली-गलौज करता नजर आ रहा है। घटना के बाद खंडवा स्टेशन पर GRP ने आरोपी जवान को उतार लिया।

स्टाफ सदस्य GRP थाने पहुंचे
इटारसी में ट्रेन पहुंचने पर पीड़ित टीटीई के साथ बड़ी सख्या में टीसी स्टाफ एकत्रित होकर GRP थाना पहुंचा और मारपीट करने वाले के खिलाफ शिकायत की। रेलवे कर्मचारी मारपीट करने वाले आरोपी फौजी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

GRP थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे रेलकर्मी।
GRP थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे रेलकर्मी।

टिकट मांगने पर दोनों के बीच हुई मारपीट
टीटीई अरुण मिश्रा का कहना है कि टिकट के बारे में पूछने पर जवान ने अभद्रता की। इसके बाद आरोपी चलती ट्रेन में उनके साथ मारपीट करने लगा। टीटीई अपने मोबाइल से आरोपी का वीडियो बना रहे थे। वीडियो में मारपीट करने वाला जवान सादे कपड़ों में दिख रहा है। वीडियो से पता चल रहा है कि टीटीई और जवान दोनों के बीच बहस हो रही थी। जवान ने कहा कि सर हम देश की रक्षा कर रहे हैं, हमें तमीज आती है। फिर अचानक जवान कहता है कि सर मुझे गुस्सा मत दिलाइए और फिर मारपीट शुरू कर देता है।

GRP खंडवा ने जवान को ट्रेन से उतारा
भुसावल मंडल के टीटीई अरुण मिश्रा ने बताया कि जब मैं ट्रेन के AC कोच बी-2 से टिकट चेक करते हुए निकल रहा था तो रास्ते में जवान खड़ा दिखा। जब मैंने उनसे टिकट मांगा तो वह अभद्रता करने लगा। मारपीट की वजह से उनके मुंह में चोट आई है। WCRUE के पदाधिकारी और टीसी प्रतीम तिवारी ने बताया कि रात 11:45 बजे इटारसी पहुंचने पर टीटीई अरुण कुमार अपने साथियों के साथ GRP थाने पहुंचे। साथी टीसी से अभद्रता और मारपीट की घटना के बाद सभी ने GRP थाने में शिकायत की है। शिकायत मिलने पर GRP खंडवा ने ट्रेन अटेंड कर जवान को उतार लिया। जवान से भी पूछताछ की जा रही है।

मारपीट करने वाले फौजी पर अपराध दर्ज
पवन एक्सप्रेस में टीटीई से मारपीट करने वाले फौजी विकास कुमार राय के खिलाफ GRP थाना इटारसी में जीरो कायमी हुई है। खंडवा GRP थाना में असल कायमी हुई। आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के अलावा धारा 353, 323, 294 के तहत केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी बबिता कटारिया ने बताया इटारसी से जीरो पर डायरी खंडवा आई। केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी विकास नासिक में पदस्थ है।