विरोध प्रदर्शन:पोषण ट्रैकर एप की बाध्यता के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

हाेशंगाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीटू के प्रदेश व्यापी आह्वान पर साप्ताहिक प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत जिले में 6 अप्रैल को केंद्र स्तर का प्रदर्शन 7 अप्रैल को सेक्टर स्तर पर, 8 अप्रैल को परियोजना स्तर पर और 9 अप्रैल को जिला स्तर पर प्रदर्शन कर तहसीलदार निधि चौकसे काे ज्ञापन साैंपा। इसमें मांग की है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग की ओर से उपयुक्त मोबाइल एवं मोबाइल को चलाने के लिए डाटा के लिए पर्याप्त राशि दिए बिना पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करने के लिए बाध्य न किया जाए।

मानदेय को पोषण ट्रैकर एप के साथ जोड़ने का तुगलकी आदेश तुरंत वापस लिया जाए। मानदेय के भुगतान की व्यवस्था में किसी तरह का बदलाव न किया जाए। पोषण टैक्स एप हिन्दी में किया जाए। इस दौरान राज्य प्रतिनिधि ज्योति पंवार, रश्मि मिश्रा, प्रमिला द्विवेदी, संध्या मिश्रा, ममता कावड़े, संध्या सराठे, साधना शुक्ला, अनीता मालवीय आदि कार्यकर्ता शामिल रहीं।