नर्मदापुरम में फोरलेन पर टैंकर में लगी आग,VIDEO:आग लगते ही हड़कंप, फायर-ब्रिगेड और एनएचएआई के इमरजेंसी स्टाफ ने पहुंचकर पाया काबू

नर्मदापुरमएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे 46 फोरलेन पर तेल टैंकर में आग लग गई। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे नर्मदापुरम जिले के इटारसी के पास है। सूचना मिलते ही इटारसी से फायर-ब्रिगेड और एनएचएआई का इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंच गया। जिससे कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी भी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक तेल से भरा टैंकर बैतूल से भोपाल की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार टैंकर में अचानक आग लग गई। पेट्रोल और डीजल भरा होने से टैंकर धू-धू कर जलने लगा।

ड्राइवर माखन चौहान ने टैंकर को रास्ते में ही रोका और भागकर​​​​​​ जान बचाई। घटना की सूचना डॉयल100, एनएचएआई को दी गई। जिसके बाद आधे घंटे के अंदर में इमरजेंसी एनएचएआई स्टाफ विक्रम विक्रम राजपूत, रामसुख, पुलिस और फायर-ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग को बुझाया गया।