• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narmadapuram
  • Elections Will Be Held In 426 Panchayats, 10 Panchayats Included In The Delimitation Of 2014, 6 Lakh 31 Thousand 381 Voters Will Vote

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:426 पंचायतों में होंगे चुनाव, 2014 के परिसीमन में शामिल 10 पंचायतें, 6 लाख 31 हजार 381 मतदाता करेंगे मतदान

हाेशंगाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पहले चरण के लिए 13 दिसंबर काे साेहागपुर-केसला में जमा हाेंगे नामांकन। - Dainik Bhaskar
पहले चरण के लिए 13 दिसंबर काे साेहागपुर-केसला में जमा हाेंगे नामांकन।

त्रि-स्तरीय पंचायत के चुनाव शुरू हाे गए हैं। आचार संहिता लगने के बाद पंचायताें में सरगर्मियां तेज हाे गई हैं। इस बीच पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिमा प्रकाशन कर दिया है। मतदाता 6 लाख 31 हजार 381 रहेंगे। जिले मंे पहले चरण के लिए 13 दिसंबर काे साेहागपुर, केसला पंचायताें के लिए नामांकन जमा हाेंगे।

इस बार जिले में 436 की जगह 426 पंचायताें में चुनाव हाेंगे। जिले में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्याें के लिए मतदान हाेंगे। इसमें पंच, सरपंच के चुनाव मतपत्र से हाेंगे। वहीं जनपद और जिला पंचायत सदस्याें के चुनाव ईवीएम से हाेंगे। चुनाव तीन चरणाें में हाेंगे।

जिले में कुल 6 लाख 31 हजार 381 मतदाता मत का उपयाेग करेंगे। पहले ये मतदाता 436 पंचायत में थे, लेकिन अब चुनाव 2014 के परिसीमन के हिसाब से हाे रहे हैं। इसलिए इन मतदाताओं काे 426 पंचायताें में ही पहले की तरह शामिल कर प्रकाशन किया गया है। चुनाव में 7 विकासखंड के जिला पंचायत सदस्य 15, जनपद सदस्य 130 हैं। इनके लिए मतदान हाेगा। वहीं पंच 7049 और 426 सरपंच के लिए मतदान हाेगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया आचार संहिता लागू है, जाे 23 फरवरी तक रहेगी। चुनाव के लिए अन्य कार्य किए जा रहे हैं।

थानाें में जमा होंगे हथियार

चुनाव काे लेकर पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। एसपी डाॅ. गुरकरन सिंह ने बताया कि सभी थानाें में लाइसेंसधारी लाेगाें काे अपनी हथियार जमा करना हाेगा। इसके लिए हम सूची बन रही है। जैसे ही आदेश हाेंगे, वैसे ही इन्हें जमा कराया जाएगा। पुलिस बल पर्याप्त हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर पीएचक्यू से चर्चा कर और बुला लिया जाएगा।