जानिए आज कहां लगेगी काेवीशील्ड की वैक्सीन::होशंगाबाद जिले में 42 केंद्रों पर कोवीशील्ड के पहला-दूसरा डोज, 10़100 वैक्सीन का लक्ष्य

होशंगाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार बुधवार को बढ़ेगी। 42 केंद्रों पर 10़100 कोवीशील्ड वैक्सीन के पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। 18 से अधिक सभी आयु के नागरिकों को ऑनसाइट पंजीयन टोकन के आधार पर टीका लगेगा। पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगेगा। मोबाइल के साथ एक परिचय पत्र लाना जरूरी होगा। सभी केंद्रों पर कोविशील्ड लगाई जाएगी।

किस ब्लॉक में कहां होगा वैक्सीनेशन

होशंगाबाद: शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में 400, शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में 500, शासकीय स्कूल रसूलिया में 250, वर्कप्लेस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होशंगाबाद में 250,

डोलरिया: हायर सेकेंडरी स्कूल डोलरिया में 200, पंचायत भवन पनबर्री में 200, उप स्वास्थ्य केन्द्र रोहना में 200, उप स्वास्थ्य केन्द्र सावलखेड़ा में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र पांजरा कलां में 200

बाबई : शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 300, शासकीय स्कूल गूजरवाड़ा(कीरपुरा) में 200, उप स्वास्थ्य केन्द्र चौराहेट में 150, उप स्वास्थ्य केन्द्र गुराड़िया कलां में 150, उप स्वास्थ्य केंद्र सांगाखेड़ा खुर्द में 200,

इटारसी : सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 400, वर्कप्लेस रेलवे इटारसी में 250, गुरुनानक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला में 250 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में 250, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 250

केसला: शासकीय स्कूल रैसलपाठा में 100, पंचायत भवन मोरपानी में 150, शासकीय स्कूल जमाई कला में 250, शासकीय स्कूल पिपरिया खुर्द में 150, शासकीय स्कूल ढाबा खुर्द में 150, शासकीय स्कूल बिछुआ में 200 ,

बनखेड़ी : शासकीय टैगोर उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बनखेड़ी में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र बाचावानी में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र महुआखेड़ा में 150, उप स्वास्थ्य केन्द्र कामती में 150,

पिपरिया : सुभाष स्कूल पिपरिया में 200, गांधीशाला पिपरिया, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 200, जनपद पंचायत भवन पिपरिया में 300, आरएनए स्कूल पिपरिया में 300, पंचायत भवन धनाश्री में 200

सोहागपुर :शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरीहरचंद में 300, शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर में 300, एसजेएस स्कूल सोहागपुर में 200, मंगल भवन सोहागपुर में 200,

सिवनीमालवा : नेहरू स्कूल सिवनीमालवा में 300, उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 300, प्राथमिक शाला दतवासा में 200, प्राथमिक शाला रतवाड़ा में 300 वैक्सीन के डोज लगेंगे।

खबरें और भी हैं...