बंगाल की खड़ी में बने मजबूत सिस्टम का असर सोमवार रात को होशंगाबाद जिले में हुआ। रात 11 बजे होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर अचानक मौसम बदलाव के साथ आकाशीय बिजली की चमक और बादलों की गजरना के साथ तेज बारिश शुरू हुई। 1 घंटे की 45 मिमी बरसात हुई।इसी बीच शहर के कई सदर बाजार, कोठीबाजार, अंकितानगर, मालाखेड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में बिजली गुल गई। जिसे मच्छरों और उमस से लोग बेहाल हो उठे। 33 और 11 केवी में फाल्ट होने से रातभर बिजली नहीं आ पाई। सुबह 7.15 बजे कुछ एरिये में बिजली आई। मौसम विभाग ने बंगाल की खड़ी में बने मजबूत सिस्टम से प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने की संभावना बनी है। बरसात का दौर दो से तीन दिन तक चलेगा।
दिन में गर्मी और उमस ने किया बेहाल, रातभर बिजली गुल रही
बारिश न होने की वजह से सोमवार को दोपहर में गर्मी और उमस से बेहाल कर दिया। दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियल दर्ज हुआ। रात को अचानक बदले मौसम और बारिश से वातावरण में ठंडक आई। जिससे थोड़ी राहत मिली। लेकिन गर्जना के बीच हुई बरसात से शहर के 33 केवी दो फीडर में फाल्ट हो गया। जिससे आधे से अधिक शहर की बिजली गुल हो गई। 11.45 बजे से बिजली गुल है। रात भर बिजली नहीं आ पाई है।
डीई अंकुर मिश्रा ने बताया 33 और 11 केवी लाइन के फीडर में फाल्ट हुआ। सुधार कार्य करने रात से सुबह तक टीम लगी रही। बिजली गुल होने से पंखे, कूलर, एसी बंद हो गए। जिससे मच्छरों और उमस के बीच लोगों को गुजरा करना पड़ा। सुबह 7:00 सदर बाजार, मालाखेड़ी, कोठी बाजार, क्षेत्र कोठी, बाजार क्षेत्र की बिजली आई। 9:00 बजे अंकिता नगर, हाउसिंग की बिजली आई।
अधिकतम से 1 फीट तवा डैम का जलस्तर, खुल सकते है गेट
तवा बांध का जलस्तर अधिकतम 1166 फीट से एक फीट कम है। रात 12:00 बजे जलस्तर 1165 फीट पहुंच गया। 15 सितंबर तक 1165 फीट जलभराव रखना है। अधिकतम जलभराव होने के बाद एचईजी के पॉवर प्लांट काे पानी दिया जाएगा। फिर बारिश की स्थिति को देखते हुए तवा बांध के गेट से पानी छोड़ा जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.