दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन और गणपति बप्पा की विदाई आज रविवार को अनंत चतुर्दशी के दिन हो रही है। शहर में हर्बल पार्क और विवेकानंद घाट पर बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है। नगर पालिका द्वारा 5 स्थानों पर प्रतिमाओं के कलेक्शन के लिए स्टॉल लगाएं गए है। जहां लोग गणपति बप्पा की पूजा करने के बाद प्रतिमाओं को स्टॉल पर ला रहे। इन मूर्तियों को घाटों पर ले जाया जाएगा। नपा मूर्तियों का सामूहिक रूप से विसर्जन करेगी। कुछ लोग घाट पर गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित करने पहुंच रहे हैं।
एसडीएम फरहीन खान ने बताया सेठानी घाट, कोरी घाट, पर्यटन घाट, पोस्टऑफिस घाट सहित सभी घाटों पर प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंध है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और होमगार्ड जवान मुस्तैद है। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए हर्बल पार्क पर एक कुंड बना हुआ है। विवेकानंद घाट पर कृत्रिम कुंड बनाया गया है। विसर्जन में 10 लोग से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। शहर में पांच स्थानों पर लगाएं स्टॉलों पर भी लोग मूर्तियां लाकर दे रहे है।
हर्बल पार्क पर यातायात को लेकर व्यवस्था
कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि हर्बल पार्क पर बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है। आने-जाने के लिए एक रास्ता है। भीड़ न हो। इसलिए छोटे वाहनों को घाट तक जाने से रोका जाएगा। तीन-चार की संख्या में ही बड़े वाहन जा पाएंगे। उन वाहनों के लौटने के बाद दूसरे वाहन को घाट पर भेजा जाएगा। पुलिस बल तैनात है।
इन स्थानों पर प्रतिमाओं का होगा संग्रहण
घाटों पर ये सुरक्षा व्यवस्थाएं
हर्बल पार्क और विवेकानंद घाट को छोड़कर सभी जगह विसर्जन प्रतिबंध रहेगा। लेकिन सुरक्षा की व्यवस्था सभी घाटों पर रहेगी। पुलिस, होमगार्ड जवान, गोताखोर, लाइफ जैकेट, फायर फाइटर आदि व्यवस्थाएं रहेंगी। ताकि डूबने या अन्य कोई हादसा होने पर तुरंत बचाया जा सके।
समस्या या घटना की इन नंबरों पर तुरंत दें जानकारी
विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की समस्या, बाधा आने या फिर कोई घटना होती है तो होमगार्ड के कंट्रोल रुम के टेलीफोन नंबर 07574-252153 व पुलिस कंट्रोल रुम के टेलीफोन नंबर 07574- 252448 पर तत्काल सूचना दें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.