मानसून धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सक्रिय हो रहा है। पिछले 10 दिनों से राजधानी में जारी बारिश का दौरान सोमवार को भी जारी रहा। भोपाल, गुना और होशंगाबाद में बादल जमकर बरसे। इससे मौसम में थोड़ी ठंडक घुल गए। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटों में इन जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इसेक अलावा, ग्वालियर, इंदौर समेत कई जिलों में मौसम सामान्य रहा।
राजधानी में सुबह से मौसम साफ था। दोपहर बादल छाने लगे। मौसम में ठंडक थी। रात करीब 9 बजे घने बादल छाने के साथ कई इलाकों में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश होने लगी। तेज आंधी के कारण होशंगाबाद रोड, पुराना भोपाल के कुछ इलाके, अवधपुरी समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई।
इसके अलावा दोपहर, में होशंगाबाद, गुना में भी करीब आधा घंटे तक बारिश हुई। होशंगाबाद में रिमझिम बारिश हो रही है। सागर में सुबह से मौसम साफ रहा। शाम को ठंडी हवाएं चलने लगीं। वहीं छिंदवाड़ा में बादल छाए हुए हैँ। ग्वालियर में दिनभर धूप रही है। लोग उमस से परेशान रहे।
होशंगाबाद में इस बार 11 जून से मानसून आया है। पहले ही दिन से रोजाना शाम को तेज हवा-आंधी के साथ बारिश हो रही। तीन दिनों में होशंगाबाद शहर में 4.6 इंच वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा नरसिंहपुर, रायसेन, जबलपुर में बारिश रही की वजह से नर्मदा नदी में लेवल बढ़ गया है। दो दिन पहले तक दिखने वाले रेत के ढीले दिखना बंद हो गए व घाटों पर पानी बढ़ गया है।
रविवार शाम को भी होशंगाबाद में करीब एक घंटे तेज बारिश हुई। इसके बाद रात में रुक-रुक कर बारिश होती रही। ग्रामीण अंचल सोहागपुर, बाबई, सिवनीमालवा, पिपरिया, इटारसी में भी बारिश हुई है। लगातार बारिश से वातावरण में ठंडक सी आ गई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर तेज बारिश की संभावना जताई है। शाम 4 बजे से करीब 15 मिनट तेज बारिश हुई है। जिसके बाद रिमझिम बारिश हो रही।
इन जिलों में यलो अलर्ट
होशंगाबाद संभाग, सीहोर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास, छिंदवाड़ा, सीधी, सिंगरौली व सतना जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.