• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narmadapuram
  • More Than 100 Tests Will Be Done In Pipariya, Itarsi Hospital; Pathology Testing Machines Installed In Both Hospitals

स्वास्थ्य सुविधा:पिपरिया, इटारसी अस्पताल में हाेगी 100 से ज्यादा जांच; दोनों अस्पताल में लगी पैथाेलाॅजी जांच मशीनें

हाेशंगाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो

इटारसी और पिपरिया सिविल अस्पताल में 100 से ज्यादा पैथाेलाॅजिकल जांच हाेगी। अभी तक बड़ी जांचाें के लिए जिला अस्पताल या निजी लैब पर जांच करना पड़ता था, लेकिन अब दाेनाें सेंटराें की लैब में नई मशीनें आने के बाद से क्षेत्र के लाेगाें काे अपनी जांच करवाने के लिए हाेशंगाबाद जिला अस्पताल नहीं आना हाेगा।

सीएमएचओ डाॅ. दिनेश काैशल ने बताया कि जिला अस्पताल की तरह पिपरिया व इटारसी अस्पताल में डायबिटीज, हार्ट, एनिमिया, की जांच के लिए हिमेटाेलाॅजी मशीन, किडनी, यूरिन इंफेक्शन की जांच के लिए यूरिन एनालिसिस मशीन, सेल्स कांउटर मशीन से कैंसर के संभावित मरीजाें की जांच की जा सकेगी। उन्हाेंने बताया कि मरीजाें व क्षेत्र के लाेगाें काे परेशानी नहीं हाेगी।

इसी तरह जिला अस्पताल में भी 100 से ज्यादा जांचें हाे सकेेंगी। जिला अस्पताल में डीडायमर, थायराइड,हार्ट की जांच,लीवर की आरएफटी,एलएफटी जांच,किडनी की जांच,यूरिन एनालिसिस किया जा सकेगा। इससे दोनों जगह के मरीजों को फायदा होगा।

खबरें और भी हैं...