विजयादशमी (दशहरा) पर्व आज शुक्रवार को मनाया जा रहा। होशंगाबाद में दशहरा मैदान में शुक्रवार शाम को रावण और मेघनाद का दहन होगा। शुक्रवार सुबह से पुलिस लाइन, हिंदू संगठन व घरों में द्वारा शस्त्र पूजन हुई। पुलिस लाइन में एसपीएसपी डॉ गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, आरआई डीपी आर्य ने शस्त्र और वाहनों की पूजन की। एसपी और एएसपी ने राइफल से हवाई फायर किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा शहर में सुबह से पथ संचलन निकाला पूजन की। जगह जगह लोगों ने पथ संचलन का फूलों से स्वागत किया। दोपहर में मूर्तियों का विसर्जन शुरू हुआ। देर रात तक डोल-तासों के साथ दुर्गाउत्सव समितियां दुर्गा देवी का विदा कर रहे। प्रतिमाओं व ज्वारें विसर्जन रात तक होंगे।
कुंड में विसर्जित हो रही प्रतिमाएं
हाेशंगाबाद में प्रतिमाओं के विसर्जन के पहले मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नर्मदा जल में प्रदूषण की स्थिति का आंकलन करने सैंपल लिए। ए ग्रेड वाली नर्मदा नदी में प्रदूषण न फैले इसके लिए प्रशासन ने हर्बल पार्क सहित जिले में अलग-अलग जगह कृत्रिम कुंड बनाए हैंं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए नर्मदा घाटों पर सिर्फ कम लोग जा रहे है। हर्बल पार्क घाट के कृत्रिम कुंड की साफ सफाई नपा अमले द्वारा कराई है। जिसमें प्रतिमाएं व ज्वारों का विसर्जन हो रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.