इटारसी से गोरखपुर, वाराणसी जाने के लिए एक ओर स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है। मडगांव-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस इटारसी होकर जाएगी। ट्रेन का स्टापेज इटारसी में भी दिया हुआ है। यह ट्रेन 17 घंटे में गोरखपुर पहुंचाएगी। रेल यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से 23 जनवरी को मडगांव से गोरखपुर के मध्य गाड़ी संख्या 05030 मडगांव-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल (सिंगल ट्रिप) ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर के रास्ते को जाएगी। गाड़ी संख्या 05030 मडगांव- गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी को मडगांव स्टेशन से रात 8 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन सोमवार शाम 6.15 बजे इटारसी पहुंचेगी। 10 मिनिट बाद 18.25 बजे इटारसी से रवाना होगी। जो मंगलवार को सुबह 11.35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 14 स्लीपर श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे।
यह रुकेगी ट्रेन
करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलुन, रोहा, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.