मप्र होशंगाबाद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश माहेश्वरी केअश्लील वीडियो चैटिंग के मामले में जांच शुरू हो गई है। जिला साइबर सेल ने मामले की हर तथ्यों पर जांच कर रहा है। फेसबुक सहित अन्य एजेंसियों से साइबर सेल ने जानकारियां बुलाई है। मामले में एफबी मैसेंजर पर चैटिंग का वीडियो बनाने व उसे एडिट करने की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इधर जिला उपाध्यक्ष के अश्लील वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी संगठन ने चुप्पी साध ली है। मामला उजागर होने के 36 घंटे बाद भी भाजपा के जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल व संगठन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश माहेश्वरी द्वारा दिए इस्तीफे को लेकर असमंजस की स्थिति है कि उनका इस्तीफा मंजूर होगा या नहीं।
यह है मामला
सोहागपुर निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश माहेश्वरी का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो चैटिंग के 2 वीडियो 21 सितंबर को सामने आए। 1.14 मिनट और 27 सेकेंड के है। इसमें जय प्रकाश वीडियो कॉलिंग में एक युवती के साथ अश्लील बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा किस दिशा में जा रही है। उसी दिन जिला उपाध्यक्ष माहेश्वरी और सोहागपुर के संतोष कुमार तिवारी ने एसपी ऑफिस साइबर सेल को लिखित शिकायत कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी एफबी आईडी से मैसेंजर ग्रुप बनाया गया। ग्रुप के सदस्यों से रुपए मांगे गए व माहेश्वरी के एडिट वीडियो वायरल किए गए। जिला उपाध्यक्ष माहेश्वरी ने अपने पद से इस्तीफा देने की स्वीकृति दी और कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश है। वीडियो एडिट किया गया।
साइबर सेल से विवेचना कराई शुरू
एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने कहा वीडियो वायरल होने के संबंध में हमें शिकायत मिली। साइबर सेल ने विवेचना शुरू कर दी है। फेसबुक व अन्य एजेंसियों से वीडियो के संबंध में जानकारियां बुलाई गई है। मामले में काेई दोषी होता है तो उस पर कार्रवाई होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.