पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आधी रात के बाद शहर में कारों के कांच तोड़ने व वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाला गिरोह सक्रिय है। रविवार तड़के चार बजे के पहले बिना नंबर की सफेद कार से आए चोरों ने एक घर के सामने खड़ी नई कार चुराने की कोशिश की। कार के कांच तोड़ दिए और वायरिंग काट दी। कुछ लोगों के जागने पर चोर कार में रखे बीमा के कागज और पांच हजार चुराकर ले गए। यह घटना कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस-127 के सामने हुई। यहां रहने वाले उदयराम चौरे की ट्रैवलिंग में चलने वाली कार एमपी 05 सीबी-2561 खड़ी थी। रात में साढ़े तीन बजे कुछ लोग आए इस कार के आसपास मंडराने लगे। फिर खिड़की का कांच तोड़कर दरवाजा खोल लिया। कार के अंदर घुसकर वायरिंग से छेड़छाड़ की और कार स्टार्ट कर ली। कॉलोनी के एक निवासी ने शक होने पर पुलिस को फोन कर दिया। चोरों को भनक लगी और वह कार चुरा नहीं पाए। कार में रखे पांच हजार रुपए और बीमा के कागज चुराकर ले गए। सुबह पुलिस ने आकर घटनास्थल की जांच की।
डॉक्टर, प्रोफेसर की कार के कांच टूटे थे
कुछ दिन पहले ही न्यास कॉलोनी में ही सतरस्ते के पास रहने वाले कॉलेज के एक प्रोफेसर की कार के कांच टूटे मिले थे। न्यास कॉलोनी व सिंधी कॉलोनी से दो कारें चोरी भी हो गई थीं। इसके पहले पुरानी इटारसी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक डॉक्टर के निवास के सामने खड़ी कार के शीशे ईंट मारकर तोड़ दिए गए थे। विधायक ने चार दिन पूर्व ही टीआई को अवगत कराया था कि फिर यह घटना हो गई।
काेठीबाजार में दो पक्षों में झगड़ा, बाइक जलाई
हाेशंगाबाद| काेठीबाजार में दाे पक्षाें के युवाओं में झगड़ा हाे गया। दाेनाें ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। मारपीट में बाइक में भी आग लग गई। पुलिस ने दाेनाें पक्ष पर मारपीट करने का केस दर्ज किया है। अभी आराेपियाें की गिरफ्तारी बाकी है। काेतवाली टीआई संताेष सिंह चाैहान ने बताया काेठीबाजार में संताेषी माता मंदिर के पास राकेश उर्फ राजा केवट और शेख जफर के बीच मारपीट हाे गई। पुलिस ने राजा केवट की रिपाेर्ट पर आराेपी अब्दुल रहमान, शेख जफर, शेख शहंशाह के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। वहीं शेख जफर की रिपाेर्ट पर आराेपी राजा केवट, शरद कुमार, अजय के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज हुआ है। मारपीट शेख जफर की गाड़ी से राजा काे टक्कर मारने की बात पर हुई थी। घटना के दाैरान एक स्कूटी भी जल गई।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.