होशंगाबाद में आईजी कार्यालय के पास स्थित सिंचाई कॉलोनी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक महिला के घर अनजान नाकाबपोश युवती द्वारा दिए पार्सल में सांभर के सींग निकले हैं। इसे देखकर महिला के होश उड़ गए। महिला ने 100 डॉयल पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उसे पार्सल और सींग को लेकर देहात थाने ले आई। महिला ने भी थाने पहुंचकर शिकायत की। मामले में पुलिस ने पार्सल देकर जाने वाली युवती की तलाश व जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आईजी ऑफिस के पास सिंचाई कॉलोनी में रहने वाली इंद्रवती पटेल ने पुलिस को बताया वे घर पर थी। तब उनके घर 25 साल की एक युवती एक पार्सल लेकर आई। युवती ने परिचय दिया कि मैं SPM से आई हूं, पार्सल देकर कहा कि इसमें चूड़ी है। फिर वह चली गई। कुछ देर बाद जब महिला इंद्रावती पटेल ने वह पार्सल खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
पार्सल के अंदर वन्य प्राणी के सींग रखे थे। परिवार के सदस्य आने के बाद उन्होंने रात में डॉयल 100 को कॉल कर बताया। पुलिस ने महिला से 4 सींग लेकर जांच के लिए वन विभाग को दिए है। देहात थाना टीआई अनूप सिंह नैन ने बताया महिला को किसी अनजान युवती ने चूड़ी रखे होने का कहकर पार्सल देकर गई। युवती की तलाश की जा रही है। सींग असली है या नकली। जिसकी पड़ताल के लिए वन विभाग को बताया है। वन विभाग एसटीआर के एक्सपर्ट से पहचान कराएंगे कि सींग असली है या नकली। किस वन्यप्राणी के सींग है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई होगी।
घटना पर उठे ये सवाल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.