फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के बोरी अभयारण्य में बाघ दिखा। फिल्म एक्टर के सामने बाघ शिकार के लिए दौड़ता हुआ नजर आया। रणदीप हुड्डा के साथ आए वाइल्ड लाइफ सरोज लोधी ने कैमरे में कैद किया। शिकार के लिए दौड़ते वीडियो रणदीप हुड्डा ने रविवार दोपहर सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए। इस पोस्ट को STR के फेसबुक पेज से भी शेयर किया गया है।
फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी और जंगल घूमने का शौक रखते हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी अभयारण्य में वन्यप्राणी और यहां की खूबसूरत वादियों को घूमने आए हैं। 16 से 18 दिसंबर तक फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा बोरी अभयारण्य के पास स्थित बोरी सफारी लॉज में ठहरे थे। उनके साथ उनके बड़े भाई और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सरोज लोधी भी थे। तीनों दिन रणदीप हुड्डा ने बोरी और चूरना रेंज में जंगल सफारी की। सफारी के दौरान उन्हें एक टाइगर वाइसन के पीछे शिकार के लिए दौड़ते दिखाई दिया। रविवार को उन्होंने अपने एफबी पेज पर वीडियो शेयर किया।
3 दिन जंगल सफारी का लुत्फ उठाया
एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा 3 दिन के लिए एसटीआर घूमने आए थे। 16 से 18 दिसंबर तक वे बोरी सफारी लॉज में ठहरे थे। उनके साथ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सरोज लोधी भी थे। 3 दिन तक जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। जंगल सफारी के दौरान उनके साथ चूरना रेंजर विनोद वर्मा, अनीश व फॉरेस्ट का स्टाफ मौजूद रहा।
कौन है फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा हिन्दी फिल्मों के अभिनेता हैं। वे फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग और थिएटर में अभिनय करते थे। वह अभिनय की वजह से लोगों के बीच चर्चित हैं। फिल्मी करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म 'मानसून वेडिंग' से हुई थी। मुख्य अभिनेता के तौर पर वे राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डी' में दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का इंडस्ट्री में लोहा मनवाया। फिल्म 'वन्स अपान ए टाइम इन मुंबई' उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रही। इसके बाद भी रणदीप कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। जन्नत 2, मर्डर 3, सरबजीत, बागी 2, सुल्तान और किक 2 उनकी बेहतरीन फिल्में हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.